• August 20, 2025

Rishikesh Underground Cabling: ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों को केंद्र की मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

 Rishikesh Underground Cabling: ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों को केंद्र की मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार
Sharing Is Caring:

Rishikesh Underground Cabling: ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों को केंद्र की मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA (Supervisory Control and Data Acquisition) कार्यों के लिए 547.83 करोड़ रूपये की मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंजूरी पूर्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए अनुरोध का परिणाम है और देवभूमि के लोगों के लिए यह एक बड़ा उपहार है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से उत्तराखंड की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। अंडरग्राउंड केबलिंग से बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर होगी और आपदा या खराब मौसम के कारण आने वाले अवरोधों से भी बचाव होगा। इससे बिजली वितरण में तकनीकी नुकसान कम होंगे और रखरखाव की लागत भी घटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद ऋषिकेश और देहरादून में न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि शहरी सौंदर्य भी बढ़ेगा क्योंकि ओवरहेड तारों की जगह भूमिगत केबलें लगाई जाएंगी। यह कदम पर्यटन के लिहाज से भी फायदेमंद होगा, क्योंकि स्वच्छ और व्यवस्थित शहर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।

 

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *