Uttarakhand Digital Transformation: हिल से हाइटेक की ओर उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल सेवाओं और तकनीकी मिशनों का शुभारंभ

Uttarakhand Digital Transformation: हिल से हाइटेक की ओर उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल सेवाओं और तकनीकी मिशनों का शुभारंभ
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं की एक श्रृंखला का शुभारंभ किया, जिसके तहत राज्य में डिजिटल ढांचे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की घोषणाएं की गईं।
कार्यक्रम के दौरान “डिजिटल उत्तराखंड” एप लॉन्च किया गया, जो लोगों को घर बैठे ही अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाएगा और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता को समाप्त करेगा। इसी के साथ S3Waas प्लेटफॉर्म पर आधारित 66 नई सुरक्षित और स्केलेबल सरकारी वेबसाइटें, शहरी क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग के लिए जीआईएस आधारित वेब एप, अतिक्रमण की निगरानी के लिए वेब एप और 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित सुधारों का भी शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड में निकट भविष्य में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें डिजास्टर रिकवरी के लिए अलग तंत्र होगा। राज्य में “एआई मिशन” शुरू कर उसे “एक्सीलेंस सेंटर” के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर का विकास और एक विशिष्ट आईटी कैडर की स्थापना के प्रयास भी होंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को तकनीकी रूप से सक्षम राज्य बनाने के लिए “हिल से हाइटेक” मंत्र के तहत काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से प्रेरित होकर राज्य सरकार भी प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए डिजिटल समाधान अपना रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई वेबसाइटें विभागीय जानकारी को सुरक्षित और पारदर्शी ढंग से जनता तक पहुंचाएंगी, जीआईएस आधारित ऐप शहरी कचरा प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, और अतिक्रमण ऐप से नागरिक सीधे फोटो/वीडियो अपलोड कर कार्रवाई को ट्रैक कर सकेंगे। 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई तकनीक शिकायतों के त्वरित समाधान में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा, ई-स्वास्थ्य सेवा, भूलेख डिजिटलीकरण, स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग, टेलीमेडिसिन और “अपणी सरकार” पोर्टल पर 886 ऑनलाइन सेवाएं राज्य को डिजिटल रूप से मजबूत बना रही हैं। अब राज्य के 95% से अधिक गांव दूरसंचार कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं।
कार्यक्रम में विधायक खजानदास, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव नितेश झा, आईटी व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और नगर आयुक्त देहरादून नमामि बंसल मौजूद रहे।