UPPSC new rules: यूपीपीएससी भर्ती में नए नियम, पर लीक पर अब प्रिंटर की होगी सीधी जिम्मेदारी, विधानसभा में विधेयक पेश करेगी योगी सरकार

UPPSC new rules: यूपीपीएससी भर्ती में नए नियम, पर लीक पर अब प्रिंटर की होगी सीधी जिम्मेदारी, विधानसभा में विधेयक पेश करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए योगी सरकार बड़े बदलाव करने जा रही है। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर सख्त अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार मानसून सत्र में “लोक सेवा आयोग प्रक्रिया विनियमन संशोधन विधेयक, 2025” पेश करेगी।
सरकार की इस पहल का मुख्य मकसद भर्ती प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है। प्रस्तावित बदलाव के तहत, अगर किसी भी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होता है, तो उसकी सीधी जवाबदेही पेपर छापने वाले प्रिंटर पर होगी। इस नियम से पेपर लीक के मामलों में जिम्मेदार व्यक्ति या संस्था पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
22 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में इस विधेयक को मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत यूपीपीएससी अधिनियम, 1985 की धारा 10 की उपधारा 1, 3, 4 और 5 में संशोधन किया जाएगा। इन बदलावों के बाद प्रश्नपत्र बनाने और उनकी गोपनीयता बनाए रखने के नियम और कड़े हो जाएंगे।
नए प्रावधान के अनुसार, अब यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के चार अलग-अलग सेट तैयार किए जाएंगे, जबकि पहले केवल तीन सेट बनाए जाते थे। साथ ही, प्रत्येक सेट को अलग-अलग विशेषज्ञों से तैयार करवाने का नियम लागू होगा। यह व्यवस्था न केवल गोपनीयता को बढ़ाएगी, बल्कि संभावित लीक की संभावना को भी काफी कम करेगी।