• October 14, 2025

Election Preparations Uttarakhand: निर्वाचन तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, नए पोलिंग बूथों की तैनाती पर दिए निर्देश

 Election Preparations Uttarakhand: निर्वाचन तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, नए पोलिंग बूथों की तैनाती पर दिए निर्देश
Sharing Is Caring:

Election Preparations Uttarakhand: निर्वाचन तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, नए पोलिंग बूथों की तैनाती पर दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय से एक अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की, जिसमें राज्य के सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बूथ स्तर की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य फोकस बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO), बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) और नए पोलिंग बूथों के निर्धारण को लेकर रहा।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन मतदान केंद्रों की दूरी मतदाताओं के लिए दो किलोमीटर से अधिक है या जहां मतदाताओं की संख्या 1,200 से अधिक हो गई है, वहां नए पोलिंग बूथ बनाए जाएं। साथ ही इन प्रस्तावित नए बूथों पर BLO की तैनाती का प्रस्ताव तत्काल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि नए बूथों के लिए सक्षम अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण करें, ताकि आवश्यक सुविधाओं और पहुंच को लेकर कोई परेशानी न हो।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक BLO का पंजीकरण ECI-Net पर अनिवार्य रूप से किया जाए और उन्हें ECI-Net से जनरेट आईडी कार्ड समय पर उपलब्ध कराया जाए। जिन जिलों में हाल ही में एसडीएम स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है, वहां नए ERO की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर राजनीतिक दलों की भागीदारी पर बल देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और BLA-1 के नामित एजेंटों के साथ बैठक करें, ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया में समन्वय और पारदर्शिता बनी रहे।

इसके साथ ही BLO के माध्यम से BLA के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने की रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए गए। वर्तमान में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से राज्य भर में 131 BLA-1 और 2,132 BLA-2 की तैनाती की जा चुकी है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *