• August 11, 2025

Raksha Bandhan Celebration Dehradun: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनाया रक्षाबंधन समारोह, कहा—“मैं बहनों का मुख्यमंत्री नहीं, भाई हूं”

 Raksha Bandhan Celebration Dehradun: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनाया रक्षाबंधन समारोह, कहा—“मैं बहनों का मुख्यमंत्री नहीं, भाई हूं”
Sharing Is Caring:

Raksha Bandhan Celebration Dehradun: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनाया रक्षाबंधन समारोह, कहा—“मैं बहनों का मुख्यमंत्री नहीं, भाई हूं”

देहरादून के हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में रविवार को “रक्षाबंधन समारोह 2025” का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण मातृशक्ति के सम्मान, स्नेह और सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर खुद को केवल एक जनप्रतिनिधि या प्रशासक नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में पेश किया। उन्होंने उपस्थित माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री नहीं, आप सबका भाई हूं। अगर प्रदेश की किसी भी बहन-बेटी को कोई भी परेशानी हो, तो वो सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में मुझसे संपर्क कर सकती है। मैं हर बहन की समस्या को व्यक्तिगत रूप से देखूंगा और उसका समाधान करुंगा।”

धामी ने राज्य की महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना “जल सखी योजना” की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, बिल वितरण, वसूली और अन्य रखरखाव का जिम्मा महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि बहनों के प्रति उनका प्रेम और कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की मेहनत और आत्मबल ने राज्य को नए आयामों तक पहुंचाया है। “लखपति दीदी योजना” का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 1.63 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना के तहत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। इसी प्रकार “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” से भी 30 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं और अब तक ₹5 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की भी सराहना की और कहा कि मोदी सरकार के “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, “सुकन्या समृद्धि योजना” और “उज्ज्वला योजना” जैसे कदमों से देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का मंच मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से उन्हें प्रदेश की सेवा के लिए निरंतर ऊर्जा प्राप्त हो रही है।

इस समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “हर घर शौचालय” और “जल जीवन मिशन” जैसी योजनाएं महिलाओं के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की सीमांत और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प और उत्पादों को अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा जा रहा है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और हजारों की संख्या में राज्यभर की महिलाएं उपस्थित रहीं। रक्षाबंधन समारोह एक भावनात्मक, प्रेरणादायक और संकल्पबद्ध वातावरण के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मातृशक्ति के लिए सम्मान और समर्थन का भाव साफ नजर आया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *