• September 1, 2025

Uttarakhand Rajat Jayanti: उत्तराखंड की रजत जयंती पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज, भव्य कार्यक्रमों की योजना तैयार

 Uttarakhand Rajat Jayanti: उत्तराखंड की रजत जयंती पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज, भव्य कार्यक्रमों की योजना तैयार
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Rajat Jayanti: उत्तराखंड की रजत जयंती पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज, भव्य कार्यक्रमों की योजना तैयार

उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष में स्वतंत्रता दिवस को भव्यता और राष्ट्रभक्ति के रंगों से सराबोर करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, जिनमें जनसहभागिता और सांस्कृतिक विविधता को प्रमुखता दी गई है।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सामान्य वर्षों से अलग, भव्य और प्रेरणादायक होना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों और सभी विभागों से अपेक्षा की कि आयोजन केवल औपचारिक न रहकर जनमानस को जोड़ने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं, रक्तदान शिविर, उच्च पर्वतीय साहसिक गतिविधियां, मैराथन, साइकिल रैली, बाइक रैली और कार रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि “रन फॉर यूनिटी” की तर्ज पर विषय आधारित दौड़ और वॉक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल और एनसीसी के बैंड द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं, ताकि समारोह में गर्व और प्रेरणा का माहौल बने।

श्रम विभाग को संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ जनभावनाओं से जुड़ाव को प्रकट करेंगे।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ध्वजारोहण के दौरान Flag Code of India 2002 का कोई उल्लंघन न हो, चाहे वह सरकारी हो या निजी भवन।

बैठक में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को सुबह 10 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि मुख्य सचिव सुबह 9 बजे सचिवालय में झंडा फहराएंगे। देहरादून को छोड़कर सभी जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालयों में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं, देहरादून स्थित सभी सरकारी और गैर-सरकारी भवनों पर विभागाध्यक्ष प्रातः 9 बजे झंडा फहराएंगे।

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक देशभक्ति गीत प्रदेश के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त की शाम को राजधानी में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन भी किया जाएगा।

सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज वाले एलईडी बल्बों से रोशन किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे 15 अगस्त की सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकालें और फिर अपने संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि का आयोजन करें।

बैठक में प्रमुख सचिव एल. फैनई, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, एडीजी डॉ. वी. मुरूगेशन, सचिव रंजीत कुमार सिन्हा, वी. षणमुगम, नीरज खैरवाल, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *