Digital Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘डिजिटल उत्तराखंड’ पहल को मिला नया आयाम, नागरिक सेवाओं में लाया जाएगा पारदर्शिता और सरलता

Digital Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘डिजिटल उत्तराखंड’ पहल को मिला नया आयाम, नागरिक सेवाओं में लाया जाएगा पारदर्शिता और सरलता
देहरादून: उत्तराखंड को डिजिटल युग की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डिजिटल उत्तराखंड’ प्लेटफॉर्म के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इस गुड गवर्नेंस आधारित गेमचेंजर योजना को पूरी तत्परता और समर्पण से लागू किया जाए ताकि नागरिकों को सरकार की सेवाएं सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी रूप में उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डिजिटल उत्तराखंड की यह पहल राज्य में शासन प्रणाली को अधिक उत्तरदायी, पारदर्शी और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म राज्य को डिजिटल इंडिया अभियान की मुख्यधारा से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएगा और शासन से लेकर नागरिक सेवाओं के वितरण तक क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल उत्तराखंड पोर्टल को यूजर फ्रेंडली, सुरक्षित और सुलभ बनाया जाए ताकि हर वर्ग के नागरिक इसकी सेवाओं का सहज उपयोग कर सकें।
बैठक में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने डिजिटल उत्तराखंड की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसे राज्य सरकार की समस्त योजनाओं और सेवाओं के लिए डिजिटल सिंगल एक्सेस पॉइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए नागरिक एक ही पोर्टल से सभी योजनाओं की जानकारी व सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस पहल से शासन प्रणाली में डेटा आधारित प्रशासन, दक्षता में सुधार, और कार्य निष्पादन की गति में अपेक्षित वृद्धि होगी। नागरिक सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और योजनाओं के सटीक एवं प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग मिलेगा।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, आईटीडीए निदेशक गौरव कुमार, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने इस डिजिटल पहल को तीव्र गति से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।