• July 21, 2025

Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ की निवेश ग्राउंडिंग पर जश्न, सोशल मीडिया पर मचा उत्सव का शोर

 Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ की निवेश ग्राउंडिंग पर जश्न, सोशल मीडिया पर मचा उत्सव का शोर
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ की निवेश ग्राउंडिंग पर जश्न, सोशल मीडिया पर मचा उत्सव का शोर

उत्तराखंड में निवेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश के रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित “उत्तराखंड निवेश उत्सव” उस समय ऐतिहासिक बन गया जब राज्य ने ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग पूरी कर ली। यह सिर्फ एक प्रशासनिक उपलब्धि नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह उत्सव बनकर छा गया। खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #UttarakhandNiveshUtsav पूरे दिन देशभर में नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा।

देशभर के नागरिकों, उद्यमियों, निवेशकों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूरे उत्तराखंड को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाइयां दीं। हजारों पोस्ट और टिप्पणियों में मुख्यमंत्री धामी की नेतृत्व क्षमता और निवेश को आकर्षित करने की रणनीति की सराहना की गई। यूज़र्स ने लिखा कि यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि मुख्यमंत्री धामी ने पारदर्शिता, परिणाम आधारित कार्य संस्कृति और निवेशकों के लिए सुगम माहौल प्रदान किया।

लोगों ने उन्हें “कुशल प्रशासक” की संज्ञा दी और लिखा कि यह नेतृत्व ही है जिसने उत्तराखंड को निवेश, नवाचार और रोजगार का केंद्र बना दिया है। कई उद्यमियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वे उत्तराखंड में निवेश को लेकर पहले ही कदम बढ़ा चुके हैं और राज्य सरकार के सहयोग से उनके प्रोजेक्ट समयबद्ध रूप से जमीन पर उतर पाए हैं।

यह जश्न अचानक नहीं है। इसकी नींव साल 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान पड़ी थी, जहां ₹3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश करार हुए थे। मुख्यमंत्री धामी ने खुद देश और विदेश के बड़े निवेशकों से संवाद किया, रोड शो किए, और उत्तराखंड को एक निवेशक अनुकूल राज्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि अब ₹1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।

इतना ही नहीं, इस निवेश के परिणामस्वरूप उत्तराखंड में लगभग 81,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। यह पहली बार है जब राज्य में किए गए निवेश करारों का 33% से अधिक हिस्सा वास्तव में धरातल पर उतरने में सफल हुआ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड अब देश के निवेश मानचित्र पर एक भरोसेमंद, सशक्त और सक्रिय राज्य बनकर उभरा है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *