Swachh Survekshan 2024: राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग की घोषणा, उत्तराखंड की लालकुआं नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर मिला ‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर’ का खिताब

Swachh Survekshan 2024: राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग की घोषणा, उत्तराखंड की लालकुआं नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर मिला ‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर’ का खिताब
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज एक भव्य समारोह में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग जारी की गई। इस विशेष अवसर पर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों, शहरों और नगरीय निकायों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। यह आयोजन देश के शहरी स्वच्छता अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत कार्य कर रहे शहरों की प्रगति को रेखांकित किया गया।
इस वर्ष का स्वच्छ सर्वेक्षण भारत ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण माना गया, जिसका यह नौवां संस्करण था। इस आयोजन के माध्यम से देशभर के उन शहरों और कस्बों को सम्मानित किया गया जिन्होंने नागरिक सहभागिता, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता व्यवस्था और जागरूकता अभियानों में उल्लेखनीय प्रगति की है। समारोह में कुल 78 पुरस्कार दिए गए जो विभिन्न श्रेणियों में विभाजित थे जैसे सुपर स्वच्छ लीग शहर, जनसंख्या श्रेणी के आधार पर शीर्ष शहर, गंगा से जुड़े विशेष शहर, छावनी क्षेत्र, सफाई मित्र सुरक्षा श्रेणी, महाकुंभ विशेष पुरस्कार, राज्य स्तरीय प्रोमिसिंग शहर आदि।
उत्तराखंड के लिए यह दिन खास रहा क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की लालकुआं नगर पंचायत ने राज्य स्तर पर 20 हजार से कम जनसंख्या की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर ‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर’ श्रेणी में पुरस्कृत हुई। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लालकुआं को यह सम्मान प्रदान किया गया। यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि नगर पंचायत लालकुआं ने पिछले वर्ष की तुलना में राष्ट्रीय रैंकिंग में 1,697 स्थान का सुधार किया है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर लालकुआं के विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष और शहरी विकास विभाग के सचिव ने राज्य के पहले पुरुष स्वयं सहायता समूह ‘गुलमोहर’ से जुड़े पर्यावरण मित्रों, नगर पंचायत के समस्त कार्मिकों और अधिकारियों को बधाई दी। इन सभी की सामूहिक मेहनत, सतत प्रयास और जनसहभागिता के चलते यह उपलब्धि संभव हो सकी।
राज्य के अन्य शहरों ने भी इस बार राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया। रुद्रपुर नगर निगम ने पिछले वर्ष की तुलना में 349 रैंक का सुधार करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मसूरी नगर पालिका परिषद ने 1,172 रैंक का सुधार किया और राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, देहरादून नगर निगम ने भी 6 रैंक की प्रगति की और राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक प्राप्त की।