Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी का शिक्षा पर फोकस: बालिका शिक्षा, स्मार्ट स्कूल और कौशल विकास पर दिए व्यापक निर्देश
देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और भविष्य के अनुरूप बनाने के लिए शिक्षा विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बालिका शिक्षा, स्मार्ट स्कूलों के विकास, कौशल आधारित शिक्षा और परीक्षा प्रणाली के सुधार पर विशेष ज़ोर देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए समेकित और ठोस प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक (कक्षा 1), माध्यमिक (कक्षा 6) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 9) स्तरों पर विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए प्रवेशोत्सव को मिशन मोड में चलाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं के ड्रॉपआउट को रोकने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने और जो बालिकाएं पढ़ाई छोड़ चुकी हैं, उन्हें दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी ज़ोर दिया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छात्रों को समय पर किताबें, नोटबुक और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूलों में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय और सैनिटरी पैड की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही स्कूल परिसरों की सुरक्षा, भवनों की मजबूती और अनुपयोगी परिसंपत्तियों के पुनः उपयोग को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।
शिक्षा में नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि कला, रंगमंच, खेलकूद, और फिटनेस जैसे क्षेत्रों में भी सक्रियता होनी चाहिए। उन्होंने “फिट इंडिया” अभियान को विद्यालयों में प्रचारित करने की बात कही। परीक्षा प्रणाली में सुधार, शिक्षकों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति और नियमित प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि भारत दर्शन योजना के तहत इस वर्ष 1082 मेधावी छात्रों को दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 156 टॉपर्स को भेजा गया था। यह योजना छात्रों को प्रेरित करने और बड़े सपने देखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 559 क्लस्टर विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें 4019 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित की जाएंगी। इससे छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाई का बेहतर अनुभव मिल सकेगा।
इस उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लिए गए इन निर्णयों से उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और रफ्तार मिलने की उम्मीद है।