Uttarakhand: सीएम धामी ने युवाओं को किया प्रेरित, कहा– सरकारी सेवाओं में अब सिर्फ मेरिट ही आधार

Uttarakhand: सीएम धामी ने युवाओं को किया प्रेरित, कहा– सरकारी सेवाओं में अब सिर्फ मेरिट ही आधार
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम, देहरादून में हिमालयन हेरिटेज सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर विमोचन समारोह’ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध जागर गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा सुरकंडा देवी पर प्रस्तुत जागर का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के युवाओं का आह्वान किया कि वे पूरे विश्वास और लगन से राजकीय सेवाओं की तैयारी करें। उन्होंने कहा, “अब उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों का आधार केवल मेरिट, प्रतिभा और योग्यता होगी। चयन प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और विश्वसनीय बनाया गया है।”
ऑपरेशन कालनेमि से 60 से अधिक गिरफ्तार, सावन व चारधाम के दौरान सतर्कता बढ़ेगी
सीएम धामी ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के अंतर्गत अब तक 60 से अधिक छद्मवेशधारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सावन मास और चारधाम यात्रा के दौरान यह ऑपरेशन पूरी गहनता से जारी रहेगा। “हमारी सरकार देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है,” उन्होंने कहा।
लव जिहाद, लैंड जिहाद पर सख्ती, कड़ा भू-कानून लागू
सीएम धामी ने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में कड़ा भू-कानून लागू कर अनावश्यक रूप से लैंड बैंक बनाने वालों पर रोक लगाई गई है।
जागर परंपरा को बताया आध्यात्मिक धरोहर
सीएम धामी ने जागर गायक प्रीतम भरतवाण की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जागर गाना केवल गायन नहीं, एक अनुभव है। इसमें देवत्व की शक्ति होती है जो आध्यात्मिक ऊर्जा को आमंत्रित करती है।” उन्होंने कहा कि यह परंपरा वेदों जितनी ही गूढ़ है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम है।
संस्कृति और विकास साथ–साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकास भी, विरासत भी” की भावना के तहत कार्य हो रहे हैं। “हमारी सरकार केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के पुनर्निर्माण के साथ मानसखंड के मंदिरों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर कार्य कर रही है।”
उन्होंने बताया कि सुरकंडा देवी मंदिर तक अब रोपवे की सुविधा भी शुरू कर दी गई है जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो रही है।
गंगा और शारदा कॉरिडोर पर कार्य जारी
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं।
मुख्यमंत्री का आह्वान – अपनी जड़ों से जुड़े रहें
समापन में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराएं और लोक धरोहरें हमारी आत्मा का हिस्सा हैं। राज्य के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे इन धरोहरों को सुरक्षित रखें और उन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं।