Naitwar Mori परियोजना में ट्रैश रैक की सफाई के दौरान टॉन्स नदी में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में स्थित नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना (Naitwar Mori HPS) के बैराज में अत्यधिक मलबा (debris) एकत्र हो जाने से जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है और हेड लॉस (Head Loss) में भी वृद्धि दर्ज की गई है। परियोजना से जुड़े तकनीकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस समस्या के समाधान हेतु ट्रैश रैक की विशेष सफाई की जाएगी।
यह कार्य शनिवार, 13 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा ताकि ट्रैश रैक की गहन सफाई संभव हो सके।
इस प्रक्रिया के दौरान अनुमानित रूप से 250 क्यूमेक्स पानी टॉन्स नदी (Tons River) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप टॉन्स नदी के निचले इलाकों में जल प्रवाह अचानक तेज़ हो सकता है और जल स्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। ऐसे में नदी किनारे बसे निवासियों और नदी के आसपास कार्यरत या आने-जाने वाले सभी लोगों से विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
नदी के किनारे रहने वाले नागरिकों, पर्यटकों, मछुआरों, स्थानीय व्यवसायों और अन्य संबंधित व्यक्तियों से निवेदन है कि वे इस अवधि में टॉन्स नदी से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार की जोखिमपूर्ण गतिविधि से बचें।
परियोजना के बैराज इंचार्ज श्री कुलदीप लखेड़ा ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कार्य सुरक्षा एवं जल-प्रवाह की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने समूहों, संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया है कि इस सूचना को जनहित में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।
परियोजना से जुड़ा यह कार्य SJVN द्वारा संचालित है और इसकी निगरानी परियोजना के विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी। स्थानीय प्रशासन को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है, जिससे ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।