• July 4, 2025

BIS Meeting Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीआईएस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, मानकीकरण को सुदृढ़ करने पर हुआ मंथन

 BIS Meeting Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीआईएस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, मानकीकरण को सुदृढ़ करने पर हुआ मंथन
Sharing Is Caring:

BIS Meeting Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीआईएस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, मानकीकरण को सुदृढ़ करने पर हुआ मंथन

देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा जगत, औद्योगिक क्षेत्र और उपभोक्ता संगठनों से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक का उद्देश्य राज्य में मानकीकरण को प्रभावी बनाने, गुणवत्ता सुधारने और विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय मानकों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा करना था।

514366056 1037303388572692 1366949569939494519 n

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में विकास और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की दिशा में मानकीकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में भारतीय मानकों (IS) का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी तरह की गुणवत्ता में समझौता न हो। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए, जिससे वे मानकीकरण की प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।

514412398 1037303465239351 6202582712236349286 n

उन्होंने भवन निर्माण कार्यों में BIS द्वारा निर्धारित नवीनतम मानकों (SP 73:2023) को अनिवार्य रूप से लागू करने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने सरकारी विभागों में प्रबंधन प्रणाली संबंधी मानकों जैसे IS 15700, ISO 9001 और ISO 21001 के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में मानकीकरण की दिशा में ठोस आधार तैयार करने के लिए सरकार आवश्यक दिशा-निर्देश शीघ्र ही संबंधित विभागों को जारी करेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल न केवल शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और कुशल बनाएगी, बल्कि ‘विकसित उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने में भी मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी सहित भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *