• April 19, 2025

Uttarakhand: वन सुरक्षा के लिए 23 बोलेरो वाहनों को धामी ने दिखाई हरी झंडी

 Uttarakhand: वन सुरक्षा के लिए 23 बोलेरो वाहनों को धामी ने दिखाई हरी झंडी
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: वन सुरक्षा के लिए 23 बोलेरो वाहनों को धामी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वन विभाग को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कैंपा योजना के तहत खरीदे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वन क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह पहल राज्य के संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी, वन अपराध नियंत्रण, तथा वन्यजीव संरक्षण के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों की तैनाती से न सिर्फ वन अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में भी त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी। साथ ही, वनाग्नि नियंत्रण, वृक्षारोपण अभियानों की निगरानी, तथा आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में भी ये वाहन अत्यंत उपयोगी साबित होंगे।

धामी ने कहा, “प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में ये वाहन वन क्षेत्रों और निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से अंजाम देने में हमारी टीम की मदद करेंगे।”

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कैंपा योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में बजट में निरंतर वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में 237 करोड़ रुपए तथा 2024-25 में 302 करोड़ रुपए का व्यय हुआ। वहीं, आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 439.50 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।
CM Photo 04 Dt 16 April 2025 3 scaled

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह कदम राज्य सरकार की पर्यावरणीय संवेदनशीलता और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *