Uttarakhand: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की दिल्ली में केंद्र के आला अधिकारियों से अहम मुलाकातें

Uttarakhand: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की दिल्ली में केंद्र के आला अधिकारियों से अहम मुलाकातें
आउटर रिंग रोड, एयर कनेक्टिविटी, मंदिर संरक्षण, विदेश रोजगार और 4G नेटवर्क जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
राज्य में आधारभूत संरचना और रोजगार के नए अवसरों को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने दिल्ली में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से सिलसिलेवार मुलाकातें की। उन्होंने राज्य के लिए विशेष सहायता, लंबित प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही, और नई परियोजनाओं के लिए केंद्र का सहयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
देहरादून आउटर रिंग रोड डीपीआर पर चर्चा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री वी. उमाशंकर से भेंट के दौरान देहरादून आउटर रिंग रोड परियोजना की डीपीआर पर विस्तार से चर्चा की गई। यह 51.59 किलोमीटर लंबी परियोजना भविष्य में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ी जाएगी, जिससे राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की संभावना है।
मंदिरों के संरक्षण व मानसखण्ड मिशन के लिए सहायता का आग्रह
मुख्य सचिव ने केंद्र से ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ के लिए अतिरिक्त सहायता और मंदिरों के संरक्षण एवं उच्चीकरण के लिए अनुदान देने की मांग की। उन्होंने राज्य द्वारा भेजे गए लंबित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध भी किया।
जॉलीग्रांट और पंतनगर हवाई अड्डों की सुविधाओं में विस्तार
नागरिक उड्डयन सचिव श्री वी. वुलनम से मुलाकात कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार कार्य और रात्रिकालीन उड़ानों की सुविधा पर चर्चा की गई। साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर भी नाईट लैंडिंग की सुविधा शीघ्र शुरू करने की अपील की गई। मुख्य सचिव ने बताया कि केदारनाथ और सहस्त्रधारा में एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की व्यवस्था हो चुकी है जिससे चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाएं और अधिक सुगम होंगी।
विदेशों में रोजगार के अवसरों को लेकर पहल
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मुख्य सचिव ने कौशल विकास सचिव श्री अतुल तिवारी से उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने पर चर्चा की। उन्होंने विदेश सचिव श्री अरुण कुमार चटर्जी से भी मुलाकात कर विदेश मंत्रालय की अधिकृत भर्ती एजेंसियों के माध्यम से युवाओं को वैश्विक स्तर पर अवसर देने की संभावनाओं पर मंथन किया।
टनकपुर क्षेत्र की नेटवर्क समस्या पर दूरसंचार सचिव से आग्रह
मुख्य सचिव ने दूरसंचार सचिव श्री नीरज मित्तल से मुलाकात कर टनकपुर क्षेत्र में नेटवर्क सुधारने और मोबाइल टावरों की संख्या बढ़ाने की मांग की। साथ ही राज्य में बीएसएनएल की 4G सेवाओं को जल्द लागू करने पर भी बल दिया।