• March 14, 2025

Ayushman Bharat : दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को होंगे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

 Ayushman Bharat : दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को होंगे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Sharing Is Caring:

Ayushman Bharat : दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को होंगे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

दिल्ली सरकार 18 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिससे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को राजधानी में लागू किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा, जबकि पश्चिम बंगाल अब भी इससे बाहर रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन सकेंगे। यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख वादों में से एक थी।

पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इस योजना को लागू करने से इनकार करते हुए अपनी खुद की स्वास्थ्य योजना शुरू की थी। हालांकि, भाजपा ने पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर 26 वर्षों बाद सत्ता में वापसी की। एबी-पीएमजेएवाई आर्थिक रूप से कमजोर 40 प्रतिशत आबादी को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है।

केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर 2024 को इस योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति से इतर हर वर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ देने की घोषणा की थी।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *