राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोस सीट पर पेश की दावेदारी, दिखाया शक्ति प्रदर्शन
2024 के लोकसभा चुनाव में अभी भले ही लंबा समय हो, लेकिन नेताओं टिकट के लिए अपनी फिल्डिंग लगानी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी-अपनी मनपंसद सीट के लिए दावेदारी करते हुए दिख रहे हैं. उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए तराई के कद्दावर और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी दावेदारी ठोकी है. उन्होंने बीजेपी से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.दरअसल, राजेश शुक्ला ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वह पार्टी को उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं भी देती, तब भी वो पार्टी के घोषित उम्मीदवार को जीताने का पूरा प्रयास करेंगे.