रोड सेफ्टी को लेकर देश की पहली फिल्म ‘यंग बाइकर्स’ उत्तराखंड में हुई रिलीज, फिल्मी हस्तियों ने दी आवाज
उत्तराखंड में सड़क हादसे को कम करने के लिए हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडे ने रोड सेफ्टी पर देश की पहली फिल्म यंग बाइकर्स को तैयार किया है. हल्द्वानी परिवहन निगम की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की फिल्मों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर काफी संदेश मिल रहे हैं और भविष्य में होने वाले सड़क हादसों के लिए यह फिल्म कारगर साबित होगी.आरटीओ विमल पांडे फिल्म के निर्देशक: फिल्म के लेखक-निर्देशक हल्द्वानी आरटीओ विमल पांडे हैं. इस फिल्म में थ्रिल एवं रोमांच के साथ-साथ यातायात नियमों की भी अहम जानकारी दर्शकों को देखने को मिल रही है. फिल्म वाहन चोर गैंग के कारनामों और सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी प्रदान करती है.