CM Dhami on Paper Leak: ‘मैं भी पेपर लीक केस की CBI जांच कराना चाहता हूं, लेकिन…’
प्रदेश का युवा हो या फिर विपक्ष दल कांग्रेस दोनों ही सरकार से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं है. सरकार भर्ती परीक्षा के घोटालों की सीबीआई जांच क्यों नहीं करना चाहती है, इसको लेकर आज 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस की बड़ी साजिश बताई है.
सीबीआई जांच की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि स्थिति और खराब हो. विपक्ष चाहता है कि परीक्षाएं स्थगित करा दी जाए. इसके छात्रा का समय बर्बाद होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि छात्र सड़कों पर उनके साथ विरोध करें और परीक्षा के लिए अध्ययन न करें, क्योंकि अब केवल यही एक तरीका है, जिससे वे ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.