हरिद्वार में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस की लाख सख्ती और ड्रग माफियाओं पर मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के बावजूद नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है. बहादराबाद थाना पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की विशेष टीम में गुरुवार सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं. पकड़े गए दोनों तस्कर हरिद्वार के ही रहने वाले हैं.बड़ी संख्या में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद: मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत पूरे प्रदेश में आए दिन प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी जा रही हैं. इसके बाद भी इन प्रतिबंधित दवाओं के व्यापारी दवा की खेप इधर से उधर पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में एसटीएफ व बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे बोंगला तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54,600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 शीशी कोडाइन सिरप व 02 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है.