Patwari Paper Leak: दो नई गिरफ्तारियां, ₹25-25 हजार लेकर रिजॉर्ट में हल करवाया था पेपर
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) से हुए पटवारी पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. आज एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी सहारनपुर बिहारीगढ़ के एक रिजॉर्ट से की गई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 25-25 हजार लेकर सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में छात्रों से पेपर हल करवाए थे. अब तक इस मामले में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.जांच अधिकारी रेखा यादव ने बताया कि अभी फिलहाल दो नई गिरफ्तारियां की गई हैं. एक आरोपी का नाम धर्मेंद्र और दूसरे का नाम देवी सिंह है. आरोपी संजीव दुबे के रिजॉर्ट में ही इन्होंने छात्रों को बुलाकर पेपर हल करवाने का काम किया था. इस काम के लिए दोनों को ₹25-25 हजार दिए गए थे.आरोपी देवी सिंह रिजॉर्ट में ही काम करता था, जबकि दूसरा व्यक्ति धर्मेंद्र एक छात्र है और रुड़की के एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग कर रहा है. इन दोनों का काम छात्रों को पेपर पढ़ाने और हल करवाने में सहायता करना था. जांच में यह भी पता लगा है कि इन दोनों को पैसों का लालच दिया गया था, जिस वजह से उन्होंने इस गलत काम में आरोपियों का साथ दिया.