सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में किया ‘मुनस्यारी महोत्सव’ का शुभांरभ
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सोमवार को ‘मुनस्यारी महोत्सव’ का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई की प्रदर्शनी हुई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया.
मुनस्यारी महोत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुनस्यारी को लेकर कहा कि ‘सार संसार एक मुनस्यार’ क्यों कहा जाता है, वह यहीं आकर समझा जा सकता है. मैं बचपन से ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता से आकर्षित रहा हूं. कुछ दिन यहां रह जाओ तो यहां से जाने का मन ही नहीं करता. क्योंकि मुनस्यारी जैसी जगह पूरे विश्व में मिलना मुश्किल है.
सीएम धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इस क्षेत्र की महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलें, इन लोगों ने अनेकों-अनेक ख्याति प्राप्त की है, जो हमें गौरवान्वित करती है. पूरे उत्तराखंड में मुनस्यारी शिक्षा के क्षेत्र में ध्वजवाहक है.