पर्वतीय अंचलों में जमकर बर्फबारी, सफेद चादर से ढका बाबा बदरी का धाम
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं समय-समय पर बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं बदरीनाथ धाम में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बताते चलें कि 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे.
गौर हो कि मौसम विभाग ने राज्य उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. साथ ही प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट बदल ली है. मसूरी में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी पहुंच रखे पर्यटक ठंडे मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.