ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात
परमार्थ निकेतन में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री, मॉडल व विश्व सुन्दरी (2017) मानुषी छिल्लर पहुंचीं. उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती से मुलाकात की. दोनों ने मानुषी छिल्लर को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर मां गंगा के पावन तट पर उनका अभिनंदन किया.
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को शादी से पहले शिक्षित करना जरूरी है. वर्तमान समय में बेटियों को उड़ान भरने के लिये खुले आसमान की जरूरत है जहां पर वे अपने सपनों को साकार कर सकें. भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में भारत की बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है, उनके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता. मानुषी ने कहा कि बेटा और बेटी दोनों समान रूप से समाज के अभिन्न अंग हैं और समाज की प्रगति में दोनों की समान भूमिका को देखते हुए यह आवश्यक है कि बेटियों को भी शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में समान अवसर दिये जाएं.