परिवहन मंत्री चंदन रामदास की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
इसे लेकर आज उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर कहा कि परिवहन हमारे प्रदेश में आय बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है, विगत 6 वर्षों में परिवहन निगम द्वारा राज्य की लगभग 35 प्रतिशत आय वृद्धि हुई है. प्रदेश में 21 आरआई ऑफिस संचालित हैं, जो प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण कड़ी हैं.
बैठक में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 6 बड़े शहरों में वाहनों के फिटनेस सेंटर खोले गये हैं तथा 4 नये फिटनेस सेंटर खोलने के लिए भारत सरकार से स्वीकृति ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फिटनेस टीम के माध्यम से हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के सुदूर क्षेत्र में बसे गांवों में भी फिटनेस सेंटर की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. मंत्री ने कहा कि हाल की ही कैबिनेट में दुर्घटना में मिलने वाली धनराशि को एक लाख से बढाकर दो लाख कर दिया गया है तथा साथ ही सुरक्षा निधि को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.