हेमकुंड साहिब के दर्शन करके लौटे पाकिस्तानी श्रद्धालुओं, भारत सरकार की तारीफ
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद पाकिस्तान के 90 तीर्थयात्रियों का जत्था वापस लौट गया है. ऋषिकेश पहुंचे तीर्थयात्रियों ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन बहुत अच्छे हुए हैं. भारत सरकार ने उनकी हर संभव मदद की है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.
दरअसल, पाकिस्तान से 90 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब दर्शन करने गया था. जो अब दर्शन कर वापस लौट गए हैं. वापसी में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे पाकिस्तान के श्रद्धालुओं ने बताया कि वो पहली बार पाकिस्तान से हिंदुस्तान में हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इसके अलावा कई गुरुद्वारों के दर्शन भी उन्होंने किए हैं.