PCC को लेकर कांग्रेस में दरार, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे ने दिया PCC से इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस कमिटी यानी PCC की लिस्ट जारी किए जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विरोध नजर आ रहा है , आलम यह है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक चौहान ने लिस्ट जारी होने के तीसरे दिन ही PCC के पद से इस्तीफा दे दिया है । अपने इस्तीफे के पीछे जो कारण अभिषेक चौहान द्वारा बताया गया है , वह और भी हैरान करने वाला है, उनके अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ एवं जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी PCC के पदों में की गई है ,वहीं पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी PCC सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है , विधायक ने email के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है सूत्रों के अनुसार विधायक मयूख भी PCC ke सदस्यों के चयन को लेकर सहमत नही हैं ।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है PCC के 224 पद पूरे राज्य में होते हैं जिसकी वजह से कांग्रेस के हर एक सदस्य को पद देना संभव नहीं हो पाता , जिन भी लोगों को PCC के पद दिए गए हैं वह सभी ऐसे लोग हैं जो कि कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम मजबूती से कर सकते हैं वहीं वह लोग जो पार्टी के लिए तत्पर हैं और पार्टी को मजबूती देने का काम करते रहे हैं, उन्हे प्रदेश कार्यकारणी में जगह दी जायेगी ।