कुमाऊं में नई बिमारी की दस्तक, स्वास्थय विभाग की बढ़ी चिंता
डेंगू, कालाजार बीमारी के कई दशक के बाद अब कुमाऊं मंडल में नई बीमारी स्क्रब टाइफस वायरस ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी के आने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट पर है. अस्पताल में इस वायरस के 7 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पहाड़ के अलावा उधम सिंह नगर से इस बीमारी के मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं. जहां जांच के दौरान इनकी पुष्टि हुई है. इस महीने अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल में स्क्रब टाइफस के 34 मामले सामने आ चुके हैं.”
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्यडॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में स्क्रब टाइफस के सात मरीज भर्ती हैं, जिसमें अधिकतर मरीज पहाड़ों के हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी में मुख्य रूप से मरीजों में 5 दिन से अधिक बुखार रहना और मरीज की हालत लगातार गिरना मुख्य लक्षण हैं. यहां तक कि समय से इसका इलाज नहीं मिलने पर फेफड़े और किडनी में संक्रमण फैलने की भी संभावना बनी रहती है. मुख्यतः ये बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलने वाला बीमारी है. इंसानों में यह बीमारी संक्रमित चिगर्स के काटने से फैलती है.