कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का दिल्ली दौरा, राजनाथ सिंह से की मूलाकात
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस अवसर पर मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड में प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना और पूर्व सैनिकों के (ईएसएम) के कल्याण के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की भूमिका उत्तराखंड में बेहद महत्वपूर्ण है. ये सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक देहरादून और पिथौरागढ़ स्थित प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना बल के माध्यम से सेवानिवृत्त के बाद राज्य में पर्यावरण संरक्षण के उत्थान में कार्यरत हैं. दोनों टास्क फोर्स की कंपनियां गढ़वाल और कुमांऊ में कार्यरत हैं. साथ ही पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, जिसके लिए उन्हें विभिन्न संगठनों/एजेंसियों भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है.
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि अभी तक इन दोनों टास्क फोर्स की कंम्पनियों ने करीब 1600 हेक्टेयर बंजर क्षेत्र को जंगल में तब्दील कर दिया है. लाखों की संख्या में पेड़ लगाए जा चुके हैं और बंजर हो रहे पहाड़ फिर से हरे-भरे हो चुके हैं. ईको टास्क फोर्स समय-समय पर स्थानीय स्कूली बच्चों और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ तालमेल करके पेड़ लगाने का अभियान भी चलाती है.