भावुक कर देगी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले प्रदीप नेगी की कहानी
शिक्षक दिवस 2022 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हरिद्वार जीआईसी भेल के अर्थशास्त्र के लेक्चरर (मास्टर ट्रेनर) प्रदीप नेगी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. इस दौरान प्रदीप नेगी ने बताया कि जब वो 2 वर्ष की उम्र के थे, तब उन्हें पोलियो हो गया था. जिसके चलते उनके पैर खराब हो गए थे. मगर उनके माता-पिता ने उनके पढ़ाने में मेहनत की और प्रदीप नेगी ने उनकी मेहनत को सच करके दिखाया. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने सफलता की ऊंचाई हासिल की है, जिसे पाने की हर किसी को लालसा होती है.
प्रदीप नेगी ने बताया कि जब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनको सम्मानित किया, तब वहां पर उनकी पत्नी योगिता नेगी और उनकी बेटी गार्गी नेगी भी मौजूद थीं. प्रदीप नेगी की पत्नी योगिता नेगी ने कहा कि वो अपने पति की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं. यह पल उनके लिए भावुक पल थे. प्रदीप ने दिव्यांग होने के बावजूद हौसला नहीं छोड़ा