डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान , कहा हर जांच अंजाम तक पहुंचेगी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक सहित अन्य सरकारी भर्ती घोटालों की जांच इन दिनों राज्य में सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के मात्र 43 दिनों में DGP अशोक कुमार के नेतृत्व उत्तराखंड STF ने UKSSSC पेपर लीक 2021 के मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार कर अबतक जेल भेज दिया है. हालांकि अभी भी मामले की जांच जारी है. साथ ही अभी और गिरफ्तारियों की संभावना जताई गई है.
राज्य बनने के 22 साल में सरकारी सिस्टम में सेंधमारी करके किस तरह से नकल माफिया द्वारा सरकारी नौकरियों की बंदरबांट हुई, इसको लेकर STF ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हर भर्ती में इतने बड़े स्तर होने वाले गड़बड़ी में सरकारी सिस्टम से जुड़े बड़े लोगों की गिरफ्तारी न होने से हालांकि कई सवाल भी उठ रहे हैं. UKSSSC पेपर लीक सहित अन्य भर्ती घोटालों की जांच को लेकर डीजीपी अशोक कुमार से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.