प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए हरदा, पुलिस ने हिरासत में लिया
देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. यह प्रदर्शन सड़क से संसद तक जारी रहा.दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत भी शामिल हुए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी.
बता दें कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. जबकि, मॉनसून सत्र 2022 की कार्यवाही लगातार हंगामे के चलते बाधित हो रही है. विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेसवार्ता कर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं रह गया है. वहीं, महंगाई को लेकर कांग्रेसी सांसद प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इससे पहले सोनिया गांधी समेत तमाम कांग्रेसी सांसद आज सदन में काले कपड़े पहनकर आए. वहीं, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया.