बेरोजगारी और महंगाई मुद्दे को लेकर 5 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी उत्तराखंड कांग्रेस
कांग्रेस उत्तराखंड सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार और अवरुद्ध विकास का आरोप लगा रही है. इन सभी मुद्दों समेत अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. आगामी 5 अगस्त को कांग्रेस सड़क पर उतरकर महंगाई का विरोध करेगी और राजभवन का घेराव करेगी. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो रखा है. इन्हीं सब मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस पार्टी आगामी 5 अगस्त को राजभवन घेराव करने जा रही है. हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड में रोजगार को लेकर खतरनाक स्थितियां पैदा हो रखी हैं. यहां के नौजवानों को अपना भविष्य अनिश्चित दिखाई दे रहा है. हरीश रावत का कहना है कि सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. इससे स्थितियां और भी चिंताजनक हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तमाम सड़कें गड्डा बन चुकी हैं. इससे राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है.