उत्तराखंड में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, देहरादून में सबसे अधिक मामले
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 308 नए केस सामने आए। 164 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केसों की संख्या 1495 हो गई है। शुक्रवार को सबसे अधिक 177 नए केस देहरादून में सामने आए। 18 केस अल्मोड़ा, एक बागेश्वर, तीन चमोली, एक चंपावत, 32 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, दो पिथौरागढ़, एक रुद्रप्रयाग, चार टिहरी, सात यूएसनगर, 16 उत्तरकाशी में सामने आए। 2843 सैंपल टेस्ट को भेजे गए। कुल 41465 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इसमें 38351 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।
जिला अस्पताल में 12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले
अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुर्ठ। यहां सात साल के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में इन दिनों पर्चा काउंटर के पास ही रैपिड टेस्ट से कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में उपचार को सर्दी जुकाम, बुखार समेत कोरोना संदिग्ध 60 मरीजों की जांच की गई।