उद्योग मित्रों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्य विकास अधिकारी
उद्योग मित्रों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्य विकास अधिकारी
अहमद हसन:-
हरिद्वार, 26 दिसम्बर 2025। जनपद में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति एवं एकल खिड़की जिला प्राविधिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए।

प्रमुख निर्देश और फैसले:
समन्वय से सुलझाएं समस्याएं: CDO ने स्पष्ट किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय (Coordination) बनाकर उद्योगों की समस्याओं का समाधान करें। किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचा: * भगवानपुर में ग्राम रायपुर से ग्राम चौली तक दुर्घटनाएं रोकने के लिए NHAI को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के लिए HRDA को जिम्मेदारी सौंपी गई।
रायपुर और माहाड़ी चौक पर बस स्टॉप निर्माण हेतु उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देशित किया गया।
एकल खिड़की (Single Window System): मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिया कि एकल खिड़की के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर निपटाया जाए। लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों से तुरंत जवाब मांगा जाए।

निष्क्रिय औद्योगिक भूखंडों पर कार्रवाई: जिन मिनी औद्योगिक इकाइयों को भूखंड या शेड आवंटित हैं, लेकिन वहां उत्पादन शुरू नहीं हुआ है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जाएगा। इसके लिए समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
”सरकार की प्राथमिकता उद्योगों को बेहतर माहौल देना है। जल आपूर्ति और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।” — मुख्य विकास अधिकारी
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी व उद्यमी:
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, श्रम विभाग से प्रशान्त कुमार, अग्नि शमन अधिकारी वंश यादव, और सिडकुल से कमल किशोर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उद्योग जगत से गौतम कपूर, हरेन्द्र गर्ग, केतन भारद्वाज और सुनील कुमार पाण्डे जैसे प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।