• January 14, 2026

Uttarakhand NH Projects: मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

 Uttarakhand NH Projects: मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्यों में तेजी के दिए निर्देश
Sharing Is Caring:

Uttarakhand NH Projects: मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में प्रदेश के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों की नई एवं गतिमान परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2022-23 में स्वीकृत पिथौरागढ़ – बागेश्वर NH 309A निर्माण प्रस्ताव अभी तक भारत सरकार को न भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, मार्च 2024 में स्वीकृत काठगोदाम – नैनीताल एनएच निर्माण हेतु वन एवं वन्यजीव स्वीकृतियों के डेटा अपलोड में देरी पर अधिशासी अभियंता को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए।

मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की विभिन्न स्तरों पर नियमित निगरानी करते हुए कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंडिंग प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठकों को नियमित रूप से आयोजित किया जाए और सभी विभाग अपनी समस्याओं एवं मुद्दों को प्रमुखता से स्पष्ट करें।

600220244 1170456885257341 8612131442146682956 n 1

उन्होंने विभिन्न सड़कों की 3(G) और 3(D) कार्रवाई में तेजी लाने के साथ ही पेड़ छपान और कटान में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई और 31 दिसंबर तक कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से नियमित संपर्क कर प्रोजेक्ट्स के फॉलोअप को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने गतिमान प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने पर भी जोर दिया और NHAI के कोटद्वार बाईपास, झाझरा – आशारोड़ी, हरिद्वार – नजीबाबाद एवं देहरादून – दिल्ली एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा की। सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री सी. रवि शंकर, अपर सचिव श्री विनीत कुमार एवं PCCF श्री एस.पी. सुबुद्धि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *