• January 14, 2026

Uttarakhand: उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

 Uttarakhand: उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय), देहरादून द्वारा प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

महानिदेशक सूचना ने कहा कि वर्तमान समय में जीवनशैली से जुड़ा तनाव तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में नियमित व्यायाम, योग और खेल गतिविधियां मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल की भावना न केवल अनुशासन सिखाती है, बल्कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने सूचना कर्मचारी संघ द्वारा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने को एक सराहनीय पहल बताते हुए सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी।

600322048 1168402845462745 8049768214623622308 n

महानिदेशक सूचना ने विभागीय परिसर में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण की घोषणा भी की और इसके लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास कर्मचारियों के स्वास्थ्य और आपसी सौहार्द को मजबूत करेगा।

कार्यक्रम में अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए, जिससे कर्मचारियों में खेल के प्रति रुचि बनी रहे। संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव और रवि बिजारनिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए खेल प्रतियोगिता की सराहना की।

600216506 1168403008796062 3734225742492149976 n

संघ के महामंत्री अंकित चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि महानिदेशक सूचना की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभव हो सका। कार्यक्रम के अंत में संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

पुरस्कार वितरण के दौरान शतरंज प्रतियोगिता में विजेता कैलाश रावत और उप विजेता राजेन्द्र सिंह कलूड़ा को सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में कैरम सिंगल्स की विजेता आरती बिष्ट और उप विजेता विदिशा नेगी को पुरस्कार प्रदान किए गए। कैरम प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग सिंगल्स में विजेता अतुल डिमरी और उप विजेता गजेन्द्र सिंह रहे। वहीं कैरम डबल्स श्रेणी में अतुल डिमरी और गजेन्द्र सिंह ने विजेता का खिताब जीता, जबकि चेतन कुमार पाण्डेय और राम सिंह परजोली उप विजेता रहे।

यह इंडोर खेल प्रतियोगिता 12 और 14 दिसंबर 2025 को सूचना भवन सभागार में आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में संघ के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिससे आयोजन को सफल बनाया गया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *