• December 14, 2025

Uttarakhand: उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, हेली-स्कीइंग, स्नो लेपर्ड साइटिंग और अंतरराष्ट्रीय महोत्सव होंगे प्रारंभ

 Uttarakhand: उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, हेली-स्कीइंग, स्नो लेपर्ड साइटिंग और अंतरराष्ट्रीय महोत्सव होंगे प्रारंभ
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, हेली-स्कीइंग, स्नो लेपर्ड साइटिंग और अंतरराष्ट्रीय महोत्सव होंगे प्रारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने तत्काल हेली-स्कीइंग, स्नो लेपर्ड साइटिंग और हिमालयन कार रैली प्रारंभ करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने केएमवीएन और जीएमवीएन को निर्देशित किया कि आगामी 20 दिसंबर तक शीतकालीन पर्यटन हेतु सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए तथा होटल मालिकों के साथ बैठक कर सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रमुख पर्यटक स्थलों से जुड़ी सड़क, होटल और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूर्ण रूप से दुरुस्त हों। उन्होंने स्वयं इन मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही शीतकालीन पर्यटन से जुड़े सभी हितधारकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के भी आदेश दिए गए।

उन्होंने राज्य में “वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल” के तहत प्रत्येक जनपद में एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे प्रत्येक जनपद की विशिष्ट पहचान उजागर हो। इन महोत्सवों में स्थानीय महानुभावों, प्रवासियों, ग्राम प्रधानों और वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही राज्य स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का महोत्सव आयोजित करने के भी आदेश दिए गए, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा और आम जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

598698443 1166362369000126 8952887487404918881 n

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में सरयू कॉरिडोर के विकास के निर्देश दिए। उन्होंने सरयू नदी के उद्गम स्थल पर गंगोत्री की तर्ज पर धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल विकसित करने का भी आदेश दिया। बागेश्वर में ट्राउट मछली, कीवी और लाल चावल के उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए इन क्षेत्रों के विकास और प्रोत्साहन के लिए गंभीर कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार, निजी संस्थानों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग महोत्सव आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास कार्य योजनाओं में पर्यटकों, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायियों और अन्य हितधारकों का फीडबैक शामिल करने को कहा, ताकि सुविधाओं का विकास पर्यटकों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने पौड़ी के पैठाणी स्थित राहु मंदिर और लाखामंडल मंदिर के सौंदर्यीकरण को शीघ्र प्रभावी ढंग से पूर्ण करने, देवप्रयाग सहित प्रमुख प्रयागों और घाटों में भव्य आरती आयोजित करने और नए घाटों का विकास करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, श्री पंकज कुमार पांडे, श्री शैलेश बगौली, श्री सचिन कुर्वे, श्री धीराज गर्ब्याल, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *