• December 12, 2025

Uttarakhand Board Topper: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा टॉपर छात्रों को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” के लिए रवाना किया

 Uttarakhand Board Topper: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा टॉपर छात्रों को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” के लिए रवाना किया
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Board Topper: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा टॉपर छात्रों को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” के लिए रवाना किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ननूरखेड़ा में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा–2025 में हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर 240 छात्र–छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राएं अलग-अलग दलों में देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे।

595520144 1162603486042681 2453588984438325890 n

शिक्षा और अनुभव का संगम: प्रत्यक्ष यात्रा से मिलेगी नई दृष्टि
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान, तकनीक, इतिहास और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने-समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी डायरी में यात्रा अनुभव लिखें और उत्तराखण्ड में हुई नवाचारों और उपलब्धियों को भी दर्ज करें। मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड ने देश में पहली बार यूसीसी लागू किया, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की, 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया।

594882490 1162603779375985 5328829302425125707 n

प्रमुख संस्थानों का दौरा और कौशल विकास
इस वर्ष 240 छात्रों को इसरो, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यू.आर. राव उपग्रह केंद्र और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्यक्ष अनुभव से छात्रों का दृष्टिकोण और समझ कई गुना बढ़ती है। इस यात्रा से छात्र-छात्राओं में टीमवर्क, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास होगा।

596810237 1162603706042659 358339330715682094 n 1

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये छात्र-छात्राएं भविष्य में वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी, कलाकार और नीति निर्माता बनकर देश और राज्य की सेवा करेंगे। उन्होंने युवाओं को अपने सपनों को बड़ा रखने और चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, सचिव श्री रविनाथ रामन, अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरु और शिक्षा महानिदेशक सुश्री दीप्ति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *