Uttarakhand farmers: खटीमा दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि पर धन्यवाद
Uttarakhand farmers: खटीमा दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि पर धन्यवाद
उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खटीमा दौरे पर पहुंचे, जहां क्षेत्र के किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और गन्ना समर्थन मूल्य में हाल ही में की गई उल्लेखनीय बढ़ोतरी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने विशेष टोकरी भेंट कर किया, जिसमें गन्ने के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों की पारंपरिक कृषि उपज—गडेरी, माल्टा, अदरक और शहद—भी शामिल थी।

श्री महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि से लगभग तीन लाख गन्ना किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
उत्तराखण्ड सरकार ने हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। इसके तहत अगेती प्रजाति वाले गन्ने का समर्थन मूल्य 375 रुपये से बढ़ाकर 405 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि सामान्य प्रजाति वाले गन्ने का समर्थन मूल्य 365 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। इस निर्णय के साथ उत्तराखण्ड अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी अधिक गन्ना समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने वालों में राज्य किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्री संदीप कुकसाल, श्री हरीश सुनाल, श्री नरेंद्र मेहरा, श्री सोबन सिंह, श्री भैरव खोलिया, श्री रवीन्द्र रैकुनी और श्री आनंदमणि भट्ट सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।