Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं हेतु करोड़ों की धनराशि स्वीकृत, सड़क व बुनियादी ढांचे के विस्तार को मिलेगी गति
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं हेतु करोड़ों की धनराशि स्वीकृत, सड़क व बुनियादी ढांचे के विस्तार को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कई जिलों में सड़क, सिंचाई, जल निकासी, पार्किंग निर्माण, आंगनबाड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा वेतनमान से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की है। इन निर्णयों से जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी एवं बुनियादी ढांचे में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में रामनगर–भण्डारपानी–अमगढ़ी–बोहराकोट–तल्ली सेठी–बेतालघाट–रतौड़ा–भुजान–जैना–बिल्लेख मोटर मार्ग (शहीद बलवन्त सिंह मेहरा मोटर मार्ग) के किलोमीटर 58 से 69 के मध्य सड़क सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 10.28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। वहीं विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट (पाडली) मोटर मार्ग के किलोमीटर 11 में 74.15 मीटर स्पैन प्रीस्ट्रेस्ड सेतु के निर्माण के लिए 9.63 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत नागार्जुन–डहल–जालली मोटर मार्ग के सुधार कार्य हेतु 5.67 करोड़ रुपये तथा जनपद बागेश्वर में कसियालेख से धारी मोटर मार्ग के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 5.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इसी क्रम में जनपद चंपावत के विकासखण्ड पाटी में खेतीखान में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण हेतु 6.64 करोड़ रुपये और जनपद चमोली में नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 के सेम–तोप पड़ाव पर सामुदायिक हाल एवं पार्किंग निर्माण हेतु 3.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तुत 33 कार्यों की कुल 61 करोड़ रुपये लागत की योजना को मंजूरी दी। इसके साथ ही बाल विकास विभाग की केंद्र पोषित योजना ‘सक्षम आंगनबाड़ी एंड पोषण 2.0 – आंगनबाड़ी सर्विसेज योजना’ हेतु केंद्रांश व राज्यांश मिलाकर कुल 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
जनपद चमोली के जोशीमठ शहर की जल निकासी योजना (ड्रेनेज प्लान) हेतु 40 करोड़ रुपये तथा सीवरेज सिस्टम, घरेलू संयोजन एवं एसटीपी निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए 54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। जनपद पौड़ी गढ़वाल में द्वगड्डा ब्लॉक के कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत खो नदी के बाएं तट स्थित ग्राम बिशनपुर की बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु प्रथम किस्त के रूप में 3.21 करोड़ रुपये तथा नगर पालिका नैनीताल में वेडिंग जोन निर्माण हेतु 4.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आरजीएसए योजना हेतु पूंजीगत पक्ष में केंद्रांश और राज्यांश के रूप में 58.42 करोड़ रुपये का अनुमोदन दिया गया। मुख्यमंत्री ने पौड़ी गढ़वाल की निवासी मुन्नी देवी को उनके पति की मृत्यु के दूसरे दिन यानी 09 दिसंबर 2023 से उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन के रूप में प्रति माह 20,000 रुपये स्वीकृत करने का निर्णय भी लिया।
सार्वजनिक निकायों व उपक्रमों के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई। पांचवें केंद्रीय वेतनमान पर वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत किया गया है। इसी प्रकार छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही सातवें वेतनमान लागू संस्थाओं के सिविल व पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई राहत 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने तथा पालिका कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी यही दर लागू करने का अनुमोदन दिया गया है।
इन महत्वपूर्ण निर्णयों से राज्य में विकास कार्यों की गति तेज होगी, ग्रामीण व शहरी कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा तथा कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।