Uttarakhand: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग, देशवासियों से हिमालय की वादियों में सर्दियां बिताने की अपील
Uttarakhand: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग, देशवासियों से हिमालय की वादियों में सर्दियां बिताने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रति अपने विशेष स्नेह को व्यक्त करते हुए राज्य के शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में लगभग ढाई मिनट का भाग केवल उत्तराखंड को समर्पित रहा, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे सर्दियों के मौसम में हिमालय की वादियों का अनुभव अवश्य करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और औली, मुनस्यारी, दयारा और चोपता जैसी जगहें देशभर में साहसिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र बन चुकी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही सप्ताह पहले पिथौरागढ़ में साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश में राज्य की पहली हाई ऑल्टीट्यूट अल्ट्रा रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 18 राज्यों से आए 750 से अधिक एथलीट शामिल हुए। 60 किलोमीटर लंबी आदि कैलाश परिक्रमा रन का शुभारंभ कड़कड़ाती ठंड में सुबह 5 बजे हुआ, और इतनी ठंड के बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह और ऊर्जा देखने योग्य थी। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले तक आदि कैलाश यात्रा पर प्रतिवर्ष केवल दो हजार लोग आते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 30 हजार तक पहुंच चुकी है, जो बदलते उत्तराखंड की नई पहचान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले कुछ हफ्तों में विंटर गेम्स का भी आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए देशभर के खिलाड़ी, साहसिक खेल प्रेमी और खेल संगठनों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने होमस्टे के लिए नई नीति भी बनाई है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर विकसित हो रहे हैं और गांवों में रहने वाले लोग पर्यटन क्षेत्र से सीधे जुड़ पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सर्दियों की सुनहरी धूप, पहाड़ों के बीच उठता कोहरा और हिमालय का अद्भुत सौंदर्य उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से लोकप्रिय बना रहा है। गंगा के तटों और पहाड़ी रिसॉर्ट्स में अब डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या लगातार बढ़ रही है और देशभर से आने वाले लोगों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव बन रहा है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि यदि वे सर्दियों में कहीं घूमने का विचार कर रहे हैं, तो वे हिमालय की वादियों को अपने विकल्प में अवश्य शामिल करें, क्योंकि ये स्थान जीवनभर याद रहने वाली अनुभूतियों से मन को भर देते हैं।
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे हमेशा से पर्यटन को नई गति प्रदान करते रहे हैं। केदारनाथ, बद्रीनाथ, आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की उनकी यात्राओं के बाद वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। गत वर्ष उन्होंने उत्तरकाशी के मुखबा गांव में शीतकालीन पर्यटन का शुभारंभ किया था, जिसके बाद हर्षिल घाटी में पर्यटन गतिविधियों में बड़ा विस्तार देखने को मिला और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर निर्मित हुए हैं।
राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को धामी सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण सकारात्मक संदेश माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड पर्यटन के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनका समर्थन राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप प्राकृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के मानचित्र पर उत्तराखंड को मजबूत स्थान पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।