Destination Uttarakhand 2.0: Times Of India के ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड 2.0’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेश और विकास संभावनाओं पर रखा विज़न
Destination Uttarakhand 2.0: Times Of India के ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड 2.0’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेश और विकास संभावनाओं पर रखा विज़न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित Times Of India के प्रतिष्ठित कार्यक्रम “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड 2.0” कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंच उत्तराखण्ड के समग्र विकास मॉडल, निवेश की संभावनाओं, पर्यटन, कृषि, स्टार्टअप और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सार्थक संवाद का अवसर प्रदान करता है और इससे प्रदेश की विकास गति को नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ने राज्य गठन के 25 वर्षों में अनेक चुनौतियों के बावजूद महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और आज राज्य तेजी से प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई आर्थिक ऊँचाइयों पर पहुंचा है, जिसका लाभ उत्तराखण्ड को बड़े स्तर पर मिला है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों को उत्तराखण्ड में मजबूती से लागू किया जा रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केदारखण्ड और मानसखण्ड क्षेत्रों में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। हरिपुर कालसी में यमुनातीर्थ पुनरुद्धार परियोजना, हरिद्वार–ऋषिकेश कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर पर कार्य तेजी से चल रहा है। शीतकालीन यात्रा की पहल से अब पर्यटक गतिविधियां पूरे वर्ष संचालित हो रही हैं, जिससे पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था और मजबूत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जनपद–दो उत्पाद’ योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन, एप्पल मिशन, होमस्टे नीति, नई फिल्म नीति और सौर स्वरोजगार जैसी योजनाएं राज्य की स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रही हैं और उत्तराखण्ड के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिल रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “विकल्प रहित संकल्प” की भावना के साथ उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को सामूहिक प्रयासों और जनसहभागिता से ही पूरा किया जा सकता है और उन्हें विश्वास है कि उत्तराखण्ड आने वाले वर्षों में विकास के नए शिखर छुएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव बंशीधर तिवारी और Times Of India समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।