Uttarakhand Sewer Projects: देहरादून और हल्द्वानी को मिले नए सीवर प्रोजेक्ट, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के निर्देश
Uttarakhand Sewer Projects: देहरादून और हल्द्वानी को मिले नए सीवर प्रोजेक्ट, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में उच्च स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेयजल निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न सीवर लाइन प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी प्रदान की गई। बैठक में देहरादून शहर की सीवर लाइन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई और अनाच्छादित क्षेत्रों को कवर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से देहरादून में सीवर लाइन नेटवर्क की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के जिन क्षेत्रों में अभी सीवर लाइन उपलब्ध नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करने का विस्तृत प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे देहरादून की मैपिंग कर यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर को लास्ट-माइल सीवर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो, ताकि कोई भी क्षेत्र सीवरेज सुविधा से वंचित न रहे।
बैठक में हल्द्वानी और देहरादून के दो महत्वपूर्ण सीवर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई। हल्द्वानी में 948.94 लाख रुपये की लागत से अटल मार्ग (नवाबी रोड) पर दुर्गा सिटी चौराहा से कालाढूंगी रोड तक ट्रंक सीवरेज योजना को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, देहरादून में साकेत कॉलोनी और कनाल रोड क्षेत्र में 905.80 लाख रुपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क निर्माण को भी समिति ने संस्तुति प्रदान की। इन परियोजनाओं से दोनों शहरों में सीवर प्रबंधन मजबूत होगा और तेजी से बढ़ती आबादी को सुव्यवस्थित सीवरेज सुविधा मिलेगी।
इस बैठक में सचिव शैलेश बगौली, डॉ. वी. षणमुगम और पेयजल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में परियोजनाओं के क्रियान्वयन और समयसीमा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि स्वीकृत योजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू किया जा सके।