• November 26, 2025

Uttarakhand : धामी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के लिए बड़ा कदम, उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण शुरू

 Uttarakhand : धामी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के लिए बड़ा कदम, उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण शुरू
Sharing Is Caring:

Uttarakhand : धामी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के लिए बड़ा कदम, उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और यह पहल उसी सोच का मजबूत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद मनरेगा श्रमिक बोर्ड की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सीधा सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को जन-जन तक पहुंचाने पर है। प्रदेश में मनरेगा के तहत 16.3 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें से 9.5 लाख श्रमिक सक्रिय हैं। अब ऐसे श्रमिक जो वर्ष में न्यूनतम 90 दिन मनरेगा के तहत कार्य करते हैं, वे भी कल्याण बोर्ड की योजनाओं के पात्र बन जाएंगे। वर्तमान में बोर्ड में 5.35 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं और इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य श्रमिकों के कल्याण के साथ-साथ उद्योगों और निवेशकों को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी नीतियों की वजह से खनन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। पहले जहां खनन राजस्व लगभग 400 करोड़ रुपए था, वह अब बढ़कर 1200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार भी खनन क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना करते हुए राज्य को 200 करोड़ रुपए की सहायता दे चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार Ease of Doing Business पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी दिशा में उद्योगों के लिए Single Window System जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि निवेशकों को अनावश्यक औपचारिकताओं से न गुजरना पड़े।
सचिव श्रम विभाग श्रीधर बाबू अद्दांकी ने जानकारी दी कि श्रम विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से यह योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। विकास खण्ड स्तर पर भी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
श्रमायुक्त पीसी दुम्का ने बताया कि पंजीकृत होने के बाद मनरेगा श्रमिकों को अन्य श्रमिकों की तरह स्वास्थ्य सहायता, बच्चों की शिक्षा, बेटियों की शादी सहायता, मृत्यु उपरांत सहायता सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *