• November 26, 2025

Uttarakhand Development: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखामंडल के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, जनसभा को भी किया संबोधित

 Uttarakhand Development: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखामंडल के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, जनसभा को भी किया संबोधित
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Development: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखामंडल के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, जनसभा को भी किया संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे, जहां स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इसके पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में सख्त कानून लागू किए गए हैं और उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी तथा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

588230704 1152640463705650 5544834507700593795 n

मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए चल रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि हनोल मंदिर के लिए ₹120 करोड़ की लागत से विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें इस आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण और विकास शामिल है।

लाखामंडल की जनता द्वारा प्रदत्त स्नेह और स्वागत के लिए मुख्यमंत्री ने जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए निरंतर संकल्पबद्ध है।

588187743 1152640430372320 5125527056245176243 n

कार्यक्रम के दौरान संयोजक गीता राम गौड़ ने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं और विकास संबंधी 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का गंभीरता से परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल, अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *