• November 23, 2025

Uttarakhand: धामी बोले—नशा समाज को भीतर से तोड़ता है, युवा पूरे संकल्प से “ना” कहें; नशामुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ

 Uttarakhand: धामी बोले—नशा समाज को भीतर से तोड़ता है, युवा पूरे संकल्प से “ना” कहें; नशामुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: धामी बोले—नशा समाज को भीतर से तोड़ता है, युवा पूरे संकल्प से “ना” कहें; नशामुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे को पूरी दृढ़ता से “ना” कहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा केवल एक बुरी आदत नहीं, बल्कि समाज को भीतर ही भीतर खोखला कर देने वाली भयावह चुनौती है, जो व्यक्ति की चेतना और निर्णय क्षमता को नष्ट कर उसके भविष्य को अंधकार की ओर धकेल देती है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान ने पिछले पांच वर्षों में देशभर में जागरूकता फैलाकर युवाओं में सकारात्मक बदलाव लाया है और यह लड़ाई आगे भी पूरी मजबूती से जारी रहेगी। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को तेजी से आगे बढ़ा रही है।
वर्ष 2022 में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए त्रिस्तरीय Anti-Narcotics Task Force (ANTF) का गठन किया गया था, जिसने तीन वर्षों में 6 हजार से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की और ₹200 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे की रोकथाम, उपचार और पुनर्वास को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में नशामुक्ति केंद्रों को प्रभावी बना रही है। वर्तमान में प्रदेश में चार Integrated Rehabilitation Centre for Addicts (IRCA) सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जहां नशा पीड़ित व्यक्तियों को उपचार, परामर्श और पुनर्वास की व्यापक सुविधाएँ दी जा रही हैं। इसके अलावा AIIMS ऋषिकेश की सहायता से Addiction Treatment Facility (ATF) भी संचालित हो रही है। राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी-ड्रग कमेटियों का गठन कर जागरूकता और निगरानी को मजबूत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड की पारंपरिक “ऐपण कला” को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। नशा-विरोधी संदेशों से युक्त ऐपण पेंटिंग्स आज स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों में जागरूकता का माध्यम बन रही हैं। युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए दगड़िया क्लब भी बनाए गए हैं, जहां उन्हें रचनात्मक और खेल गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को नशामुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और राज्य स्तर पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, समाज कल्याण सचिव डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरुगेशन, निदेशक समाज कल्याण डॉ. संदीप तिवारी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *