• November 23, 2025

अर्धवार्षिक निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खानपुर थाने का किया दौरा, स्वच्छता, फिटनेस और रिकॉर्ड रखरखाव पर दिए कड़े निर्देश-

 अर्धवार्षिक निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खानपुर थाने का किया दौरा, स्वच्छता, फिटनेस और रिकॉर्ड रखरखाव पर दिए कड़े निर्देश-
Sharing Is Caring:

अर्धवार्षिक निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खानपुर थाने का किया दौरा, स्वच्छता, फिटनेस और रिकॉर्ड रखरखाव पर दिए कड़े निर्देश

अहमद हसन:-

​खानपुर/हरिद्वार, 16 नवंबर 2025:
​आज दिनांक 16.11.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (SP Rural) द्वारा थाना खानपुर, जनपद हरिद्वार का वर्ष 2025 का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

​शस्त्रागार और अभिलेखों की जांच

​निरीक्षण की शुरुआत में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शस्त्रागार का निरीक्षण किया और नियमित रूप से शस्त्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखाना और आपदा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही नियमानुसार पुरानी सामग्री को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

​सरकारी संपत्ति के भौतिक सत्यापन को समय-समय पर करने की हिदायत दी गई। थाना अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद, उन्होंने एक स्पष्ट ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए थानाध्यक्ष खानपुर को निर्देशित किया।

​कर्मचारी कल्याण और स्वास्थ्य पर जोर

​थाना कैश और आवश्यक निधि में शेष धनराशि की जानकारी लेने के पश्चात, एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों के कल्याण और स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया।

​स्वच्छता: बैरकों, भोजनालय, शौचालयों और स्नानागारों में नियमित एवं उच्च स्तर की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए, साथ ही कर्मचारियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को कहा गया।
​डेंगू से बचाव: वर्तमान में तेजी से फैल रहे डेंगू के मद्देनजर, आवासीय परिसर एवं बैरकों में नियमित रूप से कीटनाशक का छिडकाव कराने के विशेष निर्देश दिए गए।

​फिटनेस: पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस के लिए थानाध्यक्ष को नियमित रूप से योगा, व्यायाम या वालीबाल जैसी गतिविधियां आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

​इसके अतिरिक्त, उन्होंने सीसीटीएन कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष और सम्पूर्ण आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया।
​जनता से विचार विमर्श
20251116 185055 COLLAGE scaled
​निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर, ग्राम चौकीदार, सी.एल.जी. मैम्बर, और स्थानीय गणमान्य नागरिकों से सीधे मुलाकात की। उन्होंने अपराध की रोकथाम, पुलिस सहयोग और वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। जनता ने भी वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के मद्देनजर अपराध की रोकथाम हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार और सुझाव पुलिस अधीक्षक देहात के साथ साझा किए।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *