• November 13, 2025

Haridwar Child Care Institute: हरिद्वार में बाल देखरेख संस्थान का निरीक्षण, बच्चों के कल्याण पर विशेष ध्यान

 Haridwar Child Care Institute: हरिद्वार में बाल देखरेख संस्थान का निरीक्षण, बच्चों के कल्याण पर विशेष ध्यान
Sharing Is Caring:

Haridwar Child Care Institute: हरिद्वार में बाल देखरेख संस्थान का निरीक्षण, बच्चों के कल्याण पर विशेष ध्यान

मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों के भविष्य पर दिए मार्गदर्शन
हरिद्वार, जिला बाल संरक्षण समिति के अंतर्गत बाल देखरेख संस्थान एवं खुला आश्रय गृह कनखल का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में सभी कर्मचारी और 22 बच्चे उपस्थित थे। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया ने डॉ मिश्रा को बताया कि देखरेख संस्थान में बच्चों को सामाजिक मुख्य धारा में शामिल किया जाता है और उनका शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया जाता है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाता है कि बच्चे भिक्षावृत्ति और बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं से सुरक्षित रहें।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 4.55.07 PM 1

डॉ मिश्रा ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं, संभावित चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया। इस अवसर पर बच्चों ने “चिड़िया उड़ी” कविता भी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 4.55.06 PM 1

क्राफ्ट, भोजन और संसाधनों पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान डॉ मिश्रा ने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट आइटमों का अवलोकन किया और जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए गुणवत्ता वाले समान उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, बच्चों द्वारा तैयार क्राफ्ट आइटमों को बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराना और उनका मान्यता दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही रोस्टर के अनुसार भोजन देने के निर्देश भी दिए।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 4.55.05 PM

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रियबंधू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु शर्मा और समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। निरीक्षण ने बच्चों के कल्याण, उनके प्रशिक्षण और सामाजिक समेकन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम को रेखांकित किया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *