• November 13, 2025

Haridwar: मुख्य विकास अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

 Haridwar: मुख्य विकास अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
Sharing Is Caring:

Haridwar: मुख्य विकास अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने शौचालय की सफाई व्यवस्था सही न होने और गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर न दिखा पाने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वैक्सीन उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 11 04 at 4.55.11 PM 1
मुख्य विकास अधिकारी ने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की, जिन्होंने डॉक्टर्स की कार्यशैली और दवाओं की उपलब्धता की सराहना की। इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
एएनएम सेंटर के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने एएनएम को सभी प्रकार का डेटा अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 11 04 at 4.55.12 PM
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर उन्होंने चिंता जताई और अभिभावकों के साथ बैठक कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मिड-डे मील योजना के तहत निर्धारित चार्ट के अनुसार बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *